प्रदेश में पर्यटकों के लिए बढेंगी अवस्थापना सुविधाएं, पर्यटन मंत्री ने प्रदेश में पर्यटन के विकास और उपलब्धियां बताई
प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने वार्ता में प्रदेश के पर्यटन विकास से सम्बन्धित प्रस्तावित योजनाओं, स्वीकृत योजनाओं तथा क्रियाशील योजनाओं को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पीपीपी माॅडल पर रोप-वे की परियोजना प्रदेश के तीन स्थलों यथा-चित्रकूट, अष्टभुजा-कालीखोह (विन्ध्याचल) एवं बरसाना क्रियान्वित की जा रही है। विश्व बैंक सहायतित उ0प्र0 प्रा0-पुअर पर्यटन विकास परियोजना के माध्यम से प्रदेश के दो प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों (आगरा एवं ब्रज क्षेत्र) कि लिए कुल लागत 370 करोड़ रुपये की योजना है, जिसमें विश्व बैंक की सहभागिता 70 प्रतिशत तथा राज्य सरकार की सहभागिता 30 प्रतिशत है।
0