नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची पुलिस का भीड़ ने रास्ता रोक लिया और पूर्व पीएम की गिरफ्तारी पर बवाल काटने की धमकी दे डाली। फिलहाल इमरान खान के घर के बाहर भारी भीड़ जुट गई है और पुलिस की कई गाड़ियां भी पूर्व पीएम की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
मंगलवार को आर्थिक बदहाली के हालातों से गुजर रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब राजनीतिक संकट भी खड़ा होने के आसार बन रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके लाहौर स्थित मकान पर पहुंची है। पुलिस की कई गाड़ियां लाहौर के जमान पार्क में पहुंचकर पूर्व पीएम की अरेस्टिंग के प्रयासों में लग गई है।
बताया जा रहा है कि किसी भी वक्त इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है। इस बीच इमरान खान की गिरफ्तारी की बात सुनकर बड़ी संख्या में उनके बाहर भीड़ जमा हो गई है, जिसने पूर्व पीएम की गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस का रास्ता रोकते हुए दो टूक चेतावनी दी है कि यदि पूर्व पीएम की गिरफ्तारी की गई तो देश में बवाल मच जाएगा।