मुजफ्फरनगर में भूमि विवादों का श्रावस्ती माॅडल से होगा निस्तारण सुलह-समझौते से अफसर निबटायेंगे झगड़े :जीएस प्रियदर्शी
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि टीम प्रातः 9 बजे तक प्रत्येक दशा में सम्बन्धित थानों से रवाना हो जाये व थानों की जी0डी0 में दर्ज कर सम्बन्धी ग्राम से आने की सूचना भी जी0डी0 दर्ज कराते हुए उसकी नकल प्राप्त कर निस्तारण आख्या के साथ प्रस्तुत की जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सम्बन्धित ग्रामों का भ्रमण कर गठित टीमों के कार्यो का पर्यवेक्षण व संवेदनशील प्रकरणों में उनका मार्गदर्शन किया जाये। उन्होने कहा कि अपर जिलाधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सप्ताह में एक अभियान दिवस पर कम से कम दो ग्रामो का संयुक्त निरीक्षण किया जायेगा। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि संयुक्त टीम द्वारा अभियान दिवस पर कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त कृत कार्यवाही का पूरा विवरण आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा।
0