ट्रोल होने पर बुरी तरह से परेशान हुईं यह एक्ट्रेस

आमजन से लेकर यहां कई बड़े-बड़े सेलेब्स भी मौजूद हैं। ऐसे में वह अक्सर ट्रोल भी किए जाते हैं

Update: 2023-01-04 16:15 GMT

नई दिल्ली। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हर कोई एक-दूसरे के माध्यम से लोग के साथ अपनी इंफॉर्मेशन शेयर करते हैं। आमजन से लेकर यहां कई बड़े-बड़े सेलेब्स भी मौजूद हैं। ऐसे में वह अक्सर ट्रोल भी किए जाते हैं। कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो उनको जवाब दे देते हैं और कुछ ऐसे जो इन सबको इग्नोर भी करते हैं। अब ऐसा ही कुछ टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस नीति टेलर के साथ भी हुआ।

एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है- साल 2014 में मेरा शो कैसी ये यारियां आया था, मुझे तब से ट्रोल किया जा रहा है। मैं उन्हें हमेशा नजर अंदाज करती हूं, लेकिन फिर भी ट्रोल्स बुरी तरह मेरे पीछे पड़े हैं। यह सब चीजें इतनी आगे बढ़ गई, कि ट्रोल्स ने मेरे घरवालों को मेरी ही एडिट की हुई फोटोज में टैग करना शुरू कर दिया। एक्ट्रेस कहती हैं, श्मैं ट्रोल्स को जवाब नहीं देती हूं, लेकिन उन्होंने मेरे परिवार को ऐसी चीजें भेजना शुरू कर दीं, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। ये एक महीने से हो रहा है और ये पागल करने वाला है। ये लोग बेहद गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इन सबसे परेशान होकर एक्ट्रेस के मन में अक्सर आता है कि वह सोशल मीडिया को छोड़ दे। उन्होंने कहा- मैं अपने आप से कहती रहती हूं कि ये सिर्फ एक स्क्रीन के पीछे के लोग हैं। कभी-कभी मैं चाहती हूं कि सोशल मीडिया छोड़ दूं, और इसके बिना जीवन जी सकूं, लेकिन अब ये मेरी नौकरी का हिस्सा है। एक्ट्रेस ने बताया कि इस मामले में उन्होंने साइबर सेल की मदद ली थी लेकिन कुछ हल नहीं निकला। सोशल मीडिया पोस्ट में नीति टेलर ने इस बारे में बात की थी। उन्होंने लिखा था, श्तुम लोग मेरे बारे में कमेंट करते हो तो करो, लेकिन मेरे मां-बाप को छोड़ दो. तुम्हारी ये बहुत चीप हरकत है कि तुम लोग मुझे टैग करते रहते हो। तुम्हें मुझसे दिक्कत है। तुम मुझसे नफरत करते हो. तो मुझ तक रहो, मेरे परिवार को इसमें मत लाओ। बता दें हाल ही में एक्ट्रेस श्झलक दिखला जाश् सीजन 10 में नजर आईं थी। (हिफी)

Similar News