आनंद एल राय की फिल्म में काम करेंगे यह अभिनेता

आनंद एल राय की पिछली फिल्मों की तरह इसमें भी फीमेल लीड का किरदार काफी स्ट्रॉन्ग होगा।

Update: 2022-10-15 04:55 GMT

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।

आनंद एल राय अपनी अगली फिल्म को लेकर तैयारी कर रहे हैं। फिल्म अतरंगी रे और फिल्म रक्षा बंधन के बाद आनंद एल राय एक लव स्टोरी फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में विक्की कौशल नजर आ सकते हैं। आनंद एल राय और विक्की कौशल ने फिल्म मनमर्जियां के दौरान साथ में काम किया था तब से दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। अब दोनों फिर से एक साथ काम करते नजर आ सकते हैं।इस फिल्म की अगले साल शूटिंग शुरू हो सकती है। फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश जारी है। आनंद एल राय की पिछली फिल्मों की तरह इसमें भी फीमेल लीड का किरदार काफी स्ट्रॉन्ग होगा।

Tags:    

Similar News