शादी के चंद दिनों बाद ही पति से लड़ती नजर आईं अभिनेत्री
एक्ट्रेस ने लॉन्ग टर्म ब्वॉयफ्रेंड संग सात फेरे लिए हैं। अचानक अपनी शादी का खुलासा करके एक्ट्रेस ने सबको शॉक्ड कर दिया था
मुंबई। पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म ब्वॉयफ्रेंड संग सात फेरे लिए हैं। अचानक अपनी शादी का खुलासा करके एक्ट्रेस ने सबको शॉक्ड कर दिया था। अब जो हम आपको दिखाने वाले हैं उसे देखकर तो आपको अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होगा।
शादी के चंद दिनों बाद ही देवोलीना भट्टाचार्जी और उनके पति के बीच लड़ाई शुरू हो गई है? सोशल मीडिया पर देवोलीना भट्टाचार्जी और उनके पति शाहनवाज शेख ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। जिसमें ये दोनों साथ निभाना साथिया के एक सीन को रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं। देवोलीना कोकिलाबेन की भूमिका में नजर आ रही हैं तो वहीं पति शाहनवाज शेख हेतल मोदी बने हैं। इस सीन में कोकिलाबेन अपनी जेठानी हेतल मोदी को फटकार लगा रही हैं। सीन में कोकिलाबेन बनी देवोलीना कहती हैं , दूसरों के मामले में अपनी टांग अड़ाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखिए मोटाबेन... और इसके साथ सीरियल की थीम ट्यून बजती है। पोस्ट के साथ देवोलीना ने कैप्शन में लिखा- वेरिफाइड मुझे यह करना ही था, ये उनके लिए खासतौर पर जो दूसरों की जिंदगी को लेकर 24 घंटे व्यस्त रहते हैं और खुद को देखना भूल जाते हैं... सॉरी शोनू.. लेकिन नो सॉरी। (हिफी)