चंद फूलों से ढका अभिनेत्री ने अपना बदन- यूजर बोला तुम्हारे लिये खुला है..

सोशल मीडिया सुपरस्टार उर्फी जावेद अपनी ड्रेस को लेकर प्रतिदिन खबरों में बनी रहती है

Update: 2022-09-02 15:18 GMT

मुंबई। सोशल मीडिया सुपरस्टार उर्फी जावेद अपनी ड्रेस को लेकर प्रतिदिन खबरों में बनी रहती है। उर्फी जावेद की ड्रेस को लेकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां करते हैं। अब उर्फी ने टेप और फूल से ही टॉप बना दिया है।

उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उर्फी जावेद ने नीले रंग की जींस और शरीर के ऊपरी हिस्से में सिर्फ चंद फूल बॉडी से लगाकर टेप चिपकाकर टॉप बना दिया है। उर्फी जावेद ने आगे फूल और पीछे से टेप से टॉप जैसा बना दिया। फ्लांट करते-करते उर्फी जावेद का बैलेंस बिगड़ जाता है लेकिन वह अपने आप को वहीं पर कंट्रोल कर लेती है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रिया पेश कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि दी यह कौन सी ड्रेस है, वहीं दूसर यूजर ने लिखा कि जहन्नम का रास्ता खुला है तुम्हारे लिये।

Similar News