रामायण की सीता दीपिका को भी चढ़ा रील का शौक- अब हो रही फजीहत
सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने का फैशन इस कदर लोगों के भीतर घर कर गया है
हैदराबाद। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने का फैशन इस कदर लोगों के भीतर घर कर गया है कि प्रसिद्धि पाने के लिये नामचीन लोग भी अपने किरदार को भूलकर ग्लैमरस अंदाज में रील बनाने के काम में लग गए हैं। लेकिन लोगों को रील बनाने के बाद फजीहत भी झेलनी पड़ रही है। इसी तरह मशहूर एवं चर्चित सीरियल रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली पूर्व सांसद दीपिका चिखलिया रील बनाकर बुरी तरह से फंस गई है। सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल करते हुए अभिनेत्री की फजीहत करने से नहीं चूक रहे हैं।
दरअसल सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफॉर्म बन चुके इंस्टाग्राम पर रामायण टीवी सीरियल में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया की एक रील वायरल हो रही है, जिसमें हरे रंग के कपड़ों से सुसज्जित दीपिका चिखलिया अत्यंत ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही है।
सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया को इज्जत और श्रद्धा भाव के साथ देखने वाले लोगों को अब उनका यह ग्लैमरस अंदाज पसंद नहीं आया है। जिसके चलते वह लोग अब दीपिका चिखलिया को सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट करते हुए ट्रोल कर रहे हैं।