राजनीकांत ने आरएमएम को किया भंग

मैरिज हॉल में आरएमएम के सदस्यों की हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया

Update: 2021-07-12 07:06 GMT

चेन्नई। अभिनेता रजनीकांत ने सोमवार को रजनी मक्कल मंदरा (आरएमएम) को भंग करते हुए कहा कि भविष्य में उनकी राजनीति में प्रवेश करने की कोई योजना नहीं है।

आज यहां मैरिज हॉल में आरएमएम के सदस्यों की हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

अभिनेता रजनीकांत ने यहां जारी एक बयान में कहा कि आरएमएम बिना किसी के संबद्धता के अब रजनीकांत फैंस वेलफेयर मंदराम मौजूदा पदाधिकारियों के साथ लोगों की सेवा में कार्यरत रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि अब जब उनके राजनीति में आने का उद्देश्य फलीभूत नहीं हुआ और भविष्य में उनके राजनीति में प्रवेश की कोई योजना नहीं है। वह आरएमएम भंग कर रहे है और इसके सदस्य रजनी फैन्स वेलफेयर मंदरम के रूप में लोगों की सेवा करते रहेंगे।

वार्ता

Tags:    

Similar News