केएल राहुल की इस अभिनेत्री से अगले महीने में होगी शादी
बॉलीवुड में इन दिनों शादियों की धूम देखने को मिल रही है। हाल ही में कई फिल्मी और टीवी सितारों शादी के बधन में बंधे हैं
मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों शादियों की धूम देखने को मिल रही है। हाल ही में कई फिल्मी और टीवी सितारों शादी के बधन में बंधे हैं। वहीं अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की। पिछले काफी सालों से एक्ट्रेस जाने माने क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं। वहीं अब इस कपल की शादी की खबर आग की तरह फैल रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही शादी के सवाल पर सुनील शेट्टी ने कहा था कि, मुझे लगता है कि जैसे ही बच्चों को समय मिलेगा वो तय करेंगे। इसी बीच अब दोनों की शादी की तारीख सामने आई है।.
अभी कुछ दिनों पहले ही शादी के सवाल पर सुनील शेट्टी ने कहा था कि, मुझे लगता है कि जैसे ही बच्चों को समय मिलेगा वो तय करेंगे। इसी बीच अब दोनों की शादी की तारीख सामने आई है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की रस्में 21 से 23 जनवरी 2023 तक होंगी। कपल की शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि, दोनों की शादी के निमंत्रण दिसंबर के अंत में भेजे जाएंगे।