पति ने गाया पत्नी के लिए थाने में गाना, पत्नी हुई भावुक, वीडियो वायरल
पति पत्नी की लड़ाई का मामला सामने आ रहा है जिसे सुनकर आप लोग भी सोच में पड़ जायेगे और पति पत्नी के इस प्रेम को सराहोगे।;
झाँसी। अक्सर सभी ने पति-पत्नी के झगड़े कभी शराब पीने को बात पर और कभी खाना बनाने और कभी कई अलग-अलग कारणों से तो देखे ही है, लेकिन अब एक और पति पत्नी की लड़ाई का मामला झांसी से सामने आ रहा है जिस मामले को सुनकर आप लोग भी सोच में पड़ जाएगी और पति पत्नी के इस प्रेम की सराहना भी करेंगे।
दरअसल उत्तर प्रदेश के झांसी से पति पत्नी के बीच की रोजमर्रा की होने वाली लड़ाई हो के बीच एक ऐसा लड़ाई का मामला सामने आया है, जिसमें जब पत्नी ने अपने पति को उसके लिए गाना गाने की बात कही और पति ने गाना नहीं गाया, तो पत्नी गुस्से में आग बबूला हो गई और जाकर थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पत्नी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद जब युवक को थाने में बुलाया गया तो मजबूरन उसे पुलिस के सामने हाजिर होना पड़ा। युवक को पत्नी द्वारा की गई इस शिकायत के बारे में पता लगा तो युवक ने थाने में ही पुलिसकर्मियों के सामने अपनी सुरीली आवाज में पत्नी को मनाने के लिए "दहलीज पर मेरी दिल की जो रखे हैं तूने कदम" गाना गा कर सुनाया।
आपको बता दें कि जब पत्नी ने अपने पति के मुंह से यह गाना सुना तो वह भावुक हो गई और पति के कंधे पर सिर रखकर रोने लगी, जिसे देख पुलिसकर्मियों के चेहरे पर भी हलकी मुस्कान दिखी। पति पत्नी के इस लाजवाब प्रेम की कहानी का छोटा सा विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।