फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने ख्वाजा शरीफ में लगाई हाजिरी
फिल्म अभिनेता एवं एक्शन हीरो अजय देवगन ने आज राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ मे हाजिरी लगाई।
अजमेर। फिल्म अभिनेता एवं एक्शन हीरो अजय देवगन ने आज राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ मे हाजिरी लगाई।
फिल्मों के जाने माने एक्शन हीरो अजय देवगन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किशनगढ़ हवाई अड्डे से सड़क मार्ग के जरिए अजमेर दरगाह शरीफ पहुंचे जहां उन्होंने गरीब नवाज के दरबार में हाजिरी लगाकर नीले रंग की सुनहरे कड़ाई वाली मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए। देवगन ने स्वयं को ..तान्हाजी द अनसंग वॉरियर.. फिल्म के लिए 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पुरस्कृत होने पर गरीब नवाज का शुक्रिया अदा किया तथा आने वाली फिल्मों की कामयाबी की दुआ मांगी।
खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने देवगन की जियारत के बाद दस्तारबंदी की और तवर्रुक भेंट किया। काले रंग के लिबास में काला चश्मा पहने करोड़ों लोगों के चहेते देवगन सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। दरगाह प्रवेश से लेकर निकासी तक पुलिस घेरे के बावजूद प्रशंसकों .ने उन्हें घेरे रखा तथा धक्का मुक्की चलती रही।
उल्लेखनीय है कि देवगन को कल ही नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। देवगन अजमेर आने से पहले चार्टर प्लेन से किशनगढ़ हवाई अड्डे पहुंचे। उसके बाद अजमेर आए।
वार्ता