छोड़कर भागी कार तो दूल्हा-दुल्हन ने पकड़ने के लिये लगा दी दौड़- देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर शादियों की तरह-तरह की वीडियो वायरल होती रहती है, जिसे देखकर यूजर्स भी खूब मजे लेते हैं
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर शादियों की तरह-तरह की वीडियो वायरल होती रहती है, जिसे देखकर यूजर्स भी खूब मजे लेते हैं। एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो दूल्हा और दुल्हन कार को पकड़ने के लिये दौड़ लगा रहे हैं।
सोशल मीडिया अकाउंट इस्टाग्राम पर एक यूजर ने एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक दूल्हा अपनी दुल्हन का हाथ पकड़कर दौड़ते हुए गाड़ी का पीछा कर रहे हैं। इस दौरान दूल्हे ने नीला कोट पेंट और दुल्हन ने लाल लहंगा पहना हुआ है। वायरल हो रही इस वीडियो को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि दोनों एक गाड़ी का पीछा कर रहे हैं, हो सकता है कि ये किसी तरह का रिवाज हो। कुछ यूजर्स ने कहा कि दोनों को विदाई की गाड़ी बिना लिये ही जा रही है, जिसको दूल्हा और दुल्हन पकड़ने के लिये दौड लगा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 14 लाख से अधिक लोग देख चुके है।