पिता ने पुत्र को उतारा मौत के घाट

बाजना थाना क्षेत्र के एक दूरस्थ गांव में दीपावली की रात शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने ही बेटे की पीट पीट कर हत्या कर दी।

Update: 2020-11-15 08:04 GMT

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के बाजना थाना क्षेत्र के एक दूरस्थ गांव में दीपावली की रात शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने ही बेटे की पीट पीट कर हत्या कर दी।


बाजना थाना पुलिस के अनुसार ग्र्राम लुखीपाडा में शनिवार रात आरोपी मांगीलाल का अपने तीस वर्षीय बड़े बेटे सुखलाल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। शराब के नशे में धुत आरोपी मांगीलाल को अपने बेटे पर इतना गुस्सा आया कि उसने लाठी से बेटे की पिटायी कर दी। सिर में गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद मांगीलाल मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।



 

Full View



Tags:    

Similar News