ई रिक्शा चार्जिंग के दौरान करंट लगने से चली गई युवक की जान
गांव में ई रिक्शा चार्जिंग करते समय लगे करंट की चपेट में आकर 42 साल के युवक के मौत हो गई है,
चित्रकूट। गांव में ई रिक्शा चार्जिंग करते समय लगे करंट की चपेट में आकर 42 साल के युवक के मौत हो गई है, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
मंगलवार को चित्रकूट जनपद के पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव दुबारी में हुए बड़े हादसे में ई रिक्शा चार्ज करते समय करंट लगने से 42 वर्षीय विनय कुमार मौर्य की दुखद मौत हो गई है। मृतक की पत्नी फूलों देवी मौर्य ने बताया है कि विनय मौर्य सवेरे के समय जब ई रिक्शा चार्ज कर रहा था तो उसमें करंट उतर आया, जिससे विनय करंट की चपेट में आ गया।
बड़ी मुश्किल से छुड़ाए गए विनय को परिजन तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।