भगवान झूलेलाल का सिंधी समाज ने मनाया जन्मोत्सव

Update: 2023-03-23 15:50 GMT

उमरिया। जिले के नौरोज़ाबाद नगर के सिंधी समाज के द्वारा भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर नरोजाबाद स्थित सिंधी कॉलोनी मे भगवान झूलेलाल के मंदिर मे भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना सिंधी समाज के द्वारा की गई तथा दिन भर भजन कीर्तन का दौर चलता रहा।


सिंधी समाज नौरोज़ाबाद के द्वारा भगवान झूलेलाल मंदिर प्रांगण में विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया था, जिसमें सभी समाज के लोगों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद सिंधी समाज नौरोज़ाबाद के द्वारा नगर मे भगवान झूलेलाल शोभायात्रा में निकाली गई। शोभा यात्रा की शुरुआत नौरोज़ाबाद के सिंधी कॉलोनी स्थित भगवान झूलेलाल के मंदिर से हुई तथा भव्य शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नौरोजाबाद के बाजारपुरा पहुंची भगवान झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा का समापन पुनः झूलेलाल मंदिर में किया गया। भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा में सिंधी समाज के श्रद्धालुओं के अलावा नगर के सैकड़ों लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट–चंदन श्रीवास



 


Similar News