बूंद बूंद पानी कों मोहताज है कोयला श्रमिक - टेंकर से चला रहे काम

Update: 2023-03-17 04:22 GMT

उमरिया। जिले के नौरोजाबाद क्षेत्र में रहने वाले कोयला श्रमिकों को पिछले एक सप्ताह से पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बताया जाता है इन दिनों इस इलाके में पेयजल का संकट बना हुआ है। जिससे नौरोजाबाद क्षेत्र में रहने वाले श्रमिकों एवं उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जब हमारे संवाददाता ने कालोनियों में रहने वाले कोयला श्रमिकों कों हो रही पानी समस्या के बारे में एसईसीएल के सिविल इंजीनियर से बात की तो उन्होंने बताया कि 40 कुआं से अटैच फिल्टर प्लांट में लगा हुआ पंप विगत 8 दिनों से जला हुआ है, जिसको सुधारने के लिए भेजा गया। अब सबसे बड़ा सवाल यह है उठता है कि आखिर प्रबंधन के जिम्मेदारों के द्वारा पानी की समस्या को लेकर गंभीरता क्यों नहीं दिखाई जा रही। सूत्रों की माने तो नौरोजाबाद स्थित 40 कुआं मेला का पंप 8 दिनों से बिगड़ा पड़ा हुआ है लेकिन सिविल इंजीनियर जोहिला एरिया के द्वारा अभी तक जले हुए पंप को बनवाने में केवल खानापूर्ति ही की गई तथा कोयला श्रमिक बूंद बूंद पानी को मोहताज है। अभी गर्मी की शुरुआत भी पूरी तरह से नहीं हुई और  प्रबंधन पानी की समस्या को लेकर घुटने टेकते नजर आ रहा है। नौरोजाबाद क्षेत्र में रहने वाले कोयला श्रमिकों में जल संकट को देखते हुए नगर परिषद नौरोजाबाद के द्वारा प्रत्येक कॉलोनियों में पानी का टैंकर भेजा जा रहा है, जिसके कारण कॉलोनी वासियों को पानी की समस्या से निजात मिल रही है।


रिपोर्ट– चंदन श्रीवास

Similar News