कारोबारी के घर छापा-मिला नोटों एवं सोने का जखीरा- इतने अफसरों ने खोजा

कारोबारी के घर 3 दिनों तक लगातार की गई आयकर विभाग की छापेमारी में नोटों के साथ सोने का भारी जखीरा बरामद किया गया है

Update: 2022-08-11 06:37 GMT

 दिल्ली। कारोबारी के घर 3 दिनों तक लगातार की गई आयकर विभाग की छापेमारी में नोटों के साथ सोने का भारी जखीरा बरामद किया गया है। तकरीबन 120 से भी ज्यादा गाडियों में सवार होकर पहुंचे 260 अफसरों एवं कर्मचारियों ने कारोबारी के ठिकानों को खंगालते हुए जब नोटों के जखीरे को निकाला तो उसे मशीनों से गिनने में ही 13 घंटे का समय लग गया।

महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग की ओर से कारोबारी एवं डेवलपर्स की फैक्ट्री, घर और दफ्तरों पर 1 अगस्त से लेकर लगातार 8 अगस्त तक की गई छापामार कार्रवाई में 58 करोड रुपए की नगदी के साथ-साथ 32 किलो सोने के आभूषण 160000000 रूपये मूल्य के हीरे एवं मोती बरामद हुए हैं। कुबेर के इस खजाने को देखकर एक बार तो आयकर विभाग के अधिकारी भी अचंभे में आ गए। हालात कुछ ऐसे बने कि आयकर विभाग की टीम को कारोबारी के ठिकानों से बरामद हुई नगदी को गिनने में ही तकरीबन 13 घंटे का समय लग गया। आयकर विभाग की इस छापामार कार्रवाई में विभाग के 260 अफसरों एवं कर्मचारियों को अपना पसीना बहाना पड़ा जो तकरीबन 120 से भी ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर कारोबारी के ठिकानों तक पहुंचे थे।

छापामार कार्यवाही के इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए एक ही समय में पांच अलग-अलग टीमों ने अपने काम को अंजाम दिया है। छापामार कार्यवाही का शिकार हुआ कारोबारी स्टील, कपड़े और रियल स्टेट के कारोबार से जुड़ा हुआ है। आयकर विभाग की ओर से कारोबारी के खिलाफ टैक्स चोरी करने की आशंका जताई गई थी जिसके चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

आयकर विभाग ने अपनी छापामार कार्यवाही को इस कदर गोपनीय रखा कि पूरी एहतियात बरतते हुए छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंचे अफसर अपनी गाड़ियों पर दूल्हा और दुल्हन के नाम के स्टीकर लगाए हुए थे। जिससे लोगों को ऐसा लगे कि गाड़ियों में सवार लोग शादी में जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News