छापा मारकर घर से 262 करोड़ की ड्रग्स की जब्त-महिला समेत दो अरेस्ट
पुलिस की स्पेशल सेल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मकान में पर छापा मार कार्यवाही करते हुए 329 किलोग्राम मेथामफेटामाइन यानी ड्रग्स बरामद किया है।
नई दिल्ली। पुलिस की स्पेशल सेल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने राजधानी के दक्षिणी दिल्ली स्थित मकान में पर छापा मार कार्यवाही करते हुए 329 किलोग्राम मेथामफेटामाइन यानी ड्रग्स बरामद किया है।
राजधानी पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पुलिस की स्पेशल सेल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर स्थित मकान पर ऑपरेशन फोट्रेस के अंतर्गत छापामार कार्यवाही कर 329 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 262 करोड रुपए है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में नगालैंड की रहने वाली एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच अधिकारियों का मानना है कि यह गिरोह एक विदेशी सरगना के साथ जुड़ा हुआ है जो पिछले साल दिल्ली में 83 किलोग्राम कोकीन के जब्तीकरण के मामले में भी वांटेड है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा ड्रग्स रैकेट के खिलाफ की गई इस कार्यवाही को लेकर दोनों एजेंसियों की जमकर सरहाना की है। उन्होंने एक्स पर की पोस्ट में लिखा है कि सरकार तेजी के साथ ड्रग्स तस्करों के गिरोह को मटियामेट कर रही है, यह जॉइंट ऑपरेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए मल्टी एजेंसी कोआर्डिनेशन का एक शानदार नमूना है।