कोडिन तस्करी मामला-विशाल और विभोर के ठिकानों पर SIT छापा
कोडिन तस्करी मामले में सहारनपुर में विशाल राणा और विभोर के ठिकानों पर SIT की टीम ने छापेमारी की है।
सहारनपुर। कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी के मामले की जांच के लिए गठित की गई उत्तर प्रदेश एसटीएफ के अधिकारियों की टीम ने जनपद में छापा मार कार्यवाही करते हुए विशाल और विभोर राणा के ठिकानों को कंगाल न शुरू किया है। सभी जांच अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर दस्तावेजों की पड़ताल में लगे हुए हैं।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने जनपद में अपनी दस्तक देते हुए कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी मामले की जांच के लिए विशाल और वैभव राणा के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही शुरू की है।
कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी के मामले में विशाल और विभोर राणा को पहले ही पुलिस द्वारा उनके दो अहम सहयोगियों अभिषेक शर्मा और उसके भाई शुभम शर्मा के साथ लखनऊ के आलमबाग इलाके से गिरफ्तार किया जा चुका है।
दोनों के कब्जे से दो मोबाइल फोन और फर्जी रूप से गठित की गई फर्मो से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसके चलते उनसे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। एसटीएफ के मुताबिक राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किए गए अभिषेक और शुभम एबाॅट कंपनी की फेंसीडिल कफ सिरप को मंगाकर उनकी फर्जी फर्मों के जरिए खरीद और बिक्री दिखते थे, फिर यह कफ सिरप नशे के तस्करों को आपूर्ति किया जाता था।