बचाव और सजगता से कैंसर से निदान संभव- डा.गौरव

विश्व कैंसर दिवस पर एम्स के डां गौरव शर्मा ने कहा कि बचाव और सजगता की कैंसर से निदान का उपाय है।

Update: 2021-02-04 13:18 GMT

सहारनपुर। विश्व कैंसर दिवस पर एम्स के डां गौरव शर्मा ने कहा कि बचाव और सजगता की कैंसर से निदान का उपाय है। समय पर बीमारी की पहचान और ईलाज से कैंसर से निजात पाई जा सकती है।

Full View


बृहस्पतिवार को विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में सहारनपुर जिले के एकमात्र कैंसर समर्पित संस्थान जीवन ज्योति कैंसर एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून रोड, माहीपुरा, सहारनपुर में एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए कैंसर रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जनसाधारण को कैंसर रोग के लक्षण, उनकी पहचान तथा इसके इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

विशेषज्ञों ने बताया कि यदि समय से कैंसर रोग की पहचान हो जाए तो इस बीमारी का पूर्णरूप से इलाज संभव है। कैंसर रोग के इलाज के बारे में बताया कि इसका इलाज रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी, तथा सर्जरी के द्वारा संभव है। जीवन ज्योति कैंसर एवं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में यह सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

यह संस्थान सहारनपुर क्षेत्र का एकमात्र संस्थान है जहां पर रेडियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है। यह संस्थान आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा है, और अभी तक लगभग 150 रोगियों का इलाज आयुष्मान भारत के तहत कर चुका है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एम्स के डा.गौरव शर्मा, डा. वीरेंद्र कुमार दत्त, डा.शैलजा चटर्जी, डा. सुशील कुमार, डा. बी के शर्मा, डा. युवराज सिंह राणा, युगल किशोर तथा विपिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।



 


Tags:    

Similar News