कोरोना का कहर जारी-आज फिर मिली संख्या भारी-मिले इतने संक्रमित

कोरोना वायरस के संक्रमण ने बडा उछाला लेते हुए बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है

Update: 2022-01-20 13:39 GMT

मुजफ्फरनगर। 1 दिन की राहत के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर से अपना कहर बरपाते हुए एक बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए पॉजिटिव कर दिया है। जिसके चलते जिले भर में अब संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 2200 के आंकड़े पर पहुंच गई है।

बृहस्पतिवार को एक बार फिर से कोरोना वायरस के संक्रमण ने बडा उछाला लेते हुए बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है। लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना वायरस का संक्रमण 485 लोगों को अपनी चपेट में लेने में कामयाब रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए रोजाना की जांच के आंकड़ों के मुताबिक आज जिले भर में 485 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते जिले भर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2200 पर पहुंच गई है। उधर लोगों का आरोप है कि जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण इससे भी अधिक है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर ही कोरोना जांच केंद्र स्थापित किए गए हैं। जनपद के छोटे कस्बों व गांवों के भीतर स्वास्थ्य विभाग की ओर कोरोना जांच सेंटर स्थापित नही किये गये है। नगर के विभिन्न चौराहों पर बनाए गए कोरोना जांच सेंटरों पर तैनात कर्मचारी भी सवेरे के समय देरी से आने बाद दोपहर को तकरीबन 1.00 बजे ही अपना काम धंधा समाप्त करके चले जाते हैं। जिसके चलते लोगों को इसके बाद प्राइवेट लैब में जाकर अपनी कोरोना जांच करानी पड़ती है।



Tags:    

Similar News