कोरोना के सक्रिय केस 600 से कम
कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है जिसके चलते राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 593 रह गयी है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है जिसके चलते राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 593 रह गयी है वहीं कुशीनगर में एक दिन में 20 मामले मिलने से प्रशासन सतर्क हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दस जिले कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो चुके है जबकि 48 जिलों में सक्रिय मामलों की संख्या इकाई में रह गयी है। कुशीनगर में हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नये मामले सामने आने से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। यहां नये मरीजों के संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जा रहा है। लखनऊ में सबसे अधिक 64 मरीजों का उपचार किया जा रहा है वहीं कुशीनगर में सक्रिय मरीजों की संख्या 59 है।
अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, गोंडा, मिर्जापुर, पीलीभीत और प्रतापगढ़ में फिलहाल कोरोना का कोई मरीज नहीं है वहीं नौ जिलों में एक एक और 17 जिलों में कोरोना के दो दो मरीज बचे है।
वार्ता