सरकार के साथ मुख्यमंत्री भी संकट में,गर्वनर के बाद सीएम कोरोना पॉजिटिव

राज्यपाल के बाद अब मुख्यमंत्री को भी संक्रमण की चपेट में लेकर पॉजिटिव कर दिया है।

Update: 2022-06-22 08:56 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भीतर सरकार को बचाने को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच कोरोना ने अपना दखल देते हुए राज्यपाल के बाद अब मुख्यमंत्री को भी संक्रमण की चपेट में लेकर पॉजिटिव कर दिया है। जिसके चलते मुख्यमंत्री की कांग्रेस नेता कमलनाथ के साथ मुलाकात नहीं हो सकी है। संकट में घिरे मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब अपनी सरकार को बचाने की भागदौड़ भी नहीं कर पाएंगे।

बुधवार को कांग्रेस नेता पार्टी के विधायकों की बैठक के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। लेकिन मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उनकी सीएम से मुलाकात नहीं हो पाई। मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलते समय कांग्रेस नेता कमलनाथ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना की चपेट में आकर पॉजिटिव हो गए हैं। इसलिए मेरी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है और अब वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार के पास मुलाकात करने के लिए जा रहे हैं।

उधर बताया जा रहा है महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक वर्चुअल तरीके से शुरू हो गई है, जिसे परिणामों को लेकर राजनीति के जानकारों ने अपने-अपने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। कई जानकारों का मानना है कि सरकार जारी रखने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं होने की स्थिति में उद्धव ठाकरे अब इस्तीफा दे सकते हैं।

उधर यह भी चर्चाएं चल रही है कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी सरकार राज्य में विधानसभा भंग करने की सिफारिश भी कर सकती है।

Tags:    

Similar News