अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन, जाम में फंसे वाहन

युवाओं के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके को घेर लिया है

Update: 2022-06-20 08:12 GMT

फतेहाबाद। केंद्र सरकार की ओर से सेना में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतरे युवाओं ने लाल बत्ती चौक पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया है और सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए हैं। युवाओं के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। इस बीच युवाओं का धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहने की वजह से पुलिस और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

सोमवार को अग्निपथ योजना को लेकर आहूत भारत बंद के मददेनजर हरियाणा में युवाओं का जगह-जगह प्रदर्शन करने का सिलसिला जारी है। फतेहाबाद में सड़क पर योजना के विरोध में उतरे युवाओं ने लाल बत्ती चौक जाम कर दिया और सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। युवाओं की ओर से यह मांग की जा रही है कि उन्हें 4 साल की नहीं बल्कि सेना के भीतर पूरी भर्ती चाहिए। सड़क के बीच युवाओं के बैठ जाने की वजह से दोनों तरफ वाहनों की काफी दूर तक लाईने लगने की वजह से जाम लग गया जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा है कि सरकार की ओर से अग्निपथ योजना शुरू की गई है जो कि युवाओं के भविष्य के लिहाज से सही नहीं है। ऐसे हालातों में जब तक सरकार की ओर से अग्निपथ योजना को वापस नहीं ले लिया जाता है उस समय तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

युवाओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए कहा है कि पिछले 2 साल से सरकार की ओर से सेना में कोई भर्ती नहीं निकाली गई है और अब अचानक से एक नई योजना शुरू कर 

Tags:    

Similar News