तूल पकड़ने पर नाक रगड़वाने वाला चपराणा अरेस्ट- गुरुग्राम से लगा हाथ
अदालत में सरेंडर करने की तैयारी में लगे भाजपा से बर्खास्त नेता की गिरफ्तारी गुरुग्राम से की गई है।
मेरठ। गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में राज्य मंत्री का नाम लेकर गुंडई करते हुए कपड़ा कारोबारी से नाक रगड़वाने के आरोपी को पुलिस ने मामला तूल पकड़ने पर दोबारा से गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में सरेंडर करने की तैयारी में लगे भाजपा से बर्खास्त नेता की गिरफ्तारी गुरुग्राम से की गई है।
महानगर के तेजगढी चौराहे पर गाड़ी पार्किंग के विवाद में राज्य मंत्री का नाम लेकर सड़क पर खुलेआम गुंडई करते हुए कपड़ा कारोबारी से नाक रगड़वाकर चौतरफा तहलका मचाने वाले भाजपा से बर्खास्त नेता विकुल चपराणा को पुलिस ने मामला तूल पकड़ने पर शुक्रवार की देर रात दोबारा से अरेस्ट कर लिया है।
हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किए गए भाजपा के बर्खास्त नेता विकुल चपराणा के शुक्रवार को सरेंडर की चर्चा चलती रही थी, क्योंकि विकुल चपराणा ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में सरेंडर की अर्जी डलवाई थी, इसका पता चलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने अपने दिमागी घोड़े दौड़ाते हुए देर रात विकुल चपराणा को हरियाणा के गुरुग्राम से अरेस्ट कर लिया है।
इस अरेस्टिंग से पहले 19 अक्टूबर को हुई इस घटना का वीडियो 21 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने तत्कालीन भाजपा नेता विकुल चपराणा के खिलाफ रस्म अदायगी के लिए मामूली सी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे पकड़ लिया था।
मुकदमे की धाराएं हल्की होने की वजह से विकुल चपराणा को जमानत पर बाहर रखने में आसानी हो गई थी।