फसल की रखवाली कर रहे युवक पर सांड का हमला-हो गई मौत

खेतों में बोई गई फसल की रखवाली कर रहे युवा किसान के ऊपर आवारा सांड ने हमला कर दिया

Update: 2022-01-15 11:17 GMT

हसनपुर। खेतों में बोई गई फसल की रखवाली कर रहे युवा किसान के ऊपर आवारा सांड ने हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर दौड़े परिवार जन गंभीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान आज युवक की मौत हो गई है।

हसनपुर तहसील क्षेत्र के थाना आदमपुर के गांव बीजलपुर निवासी 27 वर्षीय संतोष पुत्र छत्तर सिंह 9 जनवरी को अपने खेतों पर आवारा पशुओं से फसल को बचाने की रखवाली कर रहा था। खेत के ऊपर रखवाली करते समय अचानक आवारा सांड ने युवा किसान के ऊपर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों पर मौजूद अन्य किसान घटनास्थल की तरफ दौड़े और युवक की जान लेने पर उतारू सांड को भगाया। सांड के हमले से घायल युवक को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत के चलते युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मेरठ के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराए गए संतोष ने शनिवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिवार जनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवा किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



 


Tags:    

Similar News