इतने साल पुराना है आपका आधार कार्ड तो कराना होगा यह काम

यूआईडीएआई की ओर से जारी किए गए नोटिस में उन लोगों को अपने आधार कार्ड अपडेट कराने के निर्देश दिए गये....;

Update: 2022-10-12 09:21 GMT

नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई की ओर से जारी किए गए नोटिस में उन लोगों को अपने आधार कार्ड अपडेट कराने के निर्देश दिए गये हैं जिन्होंने तकरीबन 10 साल पहले अपना आधार कार्ड बनवाया था।

मौजूदा समय में आधार कार्ड देश के आम आदमी के लिए इतना जरूरी हो चला है कि अब उसकी कदम कदम पर जरूरत महसूस होने लगी है। सरकारी कामकाज के अलावा अब निजी क्षेत्र में भी इसका इस्तेमाल बहुतायत में होने लगा है। आधार कार्ड की बढ़ती अहमियत के चलते जिन लोगों के यह कार्ड नहीं बने वह इन्हें बनवाने के लिए इधर से उधर चक्कर लगाने में लगे रहते हैं।

इस बीच जिन लोगों के आधार कार्ड बन चुके हैं और 10 साल पहले बने आधार कार्डों का अभी तक उन्होंने नवीनीकरण नहीं कराया है तो ऐसे लोगों के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से एक चेतावनी जारी की गई है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि जिन लोगों ने 10 साल पहले अपने आधार कार्ड बनवाए थे और उन्होंने उसे अभी तक अपडेट नहीं कराया है तो ऐसे लोगों को अपने दस्तावेजों एवं जानकारियों को आधार कार्ड के साथ अपडेट कराने के लिए कहा गया है।

विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि जानकारी अपडेट कराने का काम ऑनलाइन या आधार केंद्रों पर जाकर दोनों ही तरीकों से किया जा सकता है। हालांकि प्राधिकरण की ओर से इसे अनिवार्य नहीं बताया गया है। प्राधिकरण ने कहा है कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार कार्ड 10 साल पहले बनवाया था और उसके बाद उसे अपडेट नहीं कराया है, ऐसे आधार नंबर धारको से दस्तावेज अपडेट कराने का आग्रह किया गया है।

Tags:    

Similar News