डा0 नवनीत ने इस फर्म को ब्लैक लिस्ट कर जमानती धनराशि राशि को किया जब्त
इस फर्म से बोर्ड मुख्यालय एवं समस्त परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालयों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से संबंधित उपकरणों की आपूर्ति एवं स्थापना का कार्य कराया गया था
लखनऊ। उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योगो बोर्ड में निविदा के नियम एवं शर्तों के अनुसार कार्य न करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने पर मेसर्स इनोवेडर इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड फर्म को ब्लैक लिस्ट करते हुए जमानती धनराशि राशि जब्त कर ली गई। इस सबंध में अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने आवश्यक आदेश जारी किया है।
उल्लेखनीय है इस फर्म से बोर्ड मुख्यालय एवं समस्त परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालयों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से संबंधित उपकरणों की आपूर्ति एवं स्थापना का कार्य कराया गया था। निविदा की शर्तों के अनुसार फर्म द्वारा समस्त उपकरणों का रख-रखाव भी किया जाना था, लेकिन उपकरणों में खराबी आने पर उसे ठीक कराने में फर्म द्वारा लगातार लापरवाही की जा रही थी। इस संबंध में फर्म को विभाग द्वारा कई पत्र भी भेजे गये, परन्तु कोई संतोषजनक उत्तर नहीं प्राप्त हुआ। इसको दृष्टिगत रखते हुए निविदा की शर्तों के उल्लंघन और शासकीय कार्य को बाधित करने पर यह कार्यवाही की गई है।