नगर विकास मंत्री ने विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने सर्किट हाउस, वाराणसी में नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
लखनऊ। विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने सर्किट हाउस, वाराणसी में नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में शहर में चल रहे सफाई कार्यों, पेयजल आपूर्ति, जलनिकासी व्यवस्था तथा नगर निगम की विभिन्न शहरी परियोजनाओं की प्रगति पर गहन चर्चा की गई।विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने स्पष्ट कहा कि वाराणसी एक वैश्विक धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी है, इसलिए यहां की व्यवस्था आदर्श और अनुकरणीय होनी चाहिए।
बैठक में सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने निर्देश दिए कि प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता का स्तर उच्चतम मानकों के अनुसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे कचरा संग्रहण, डोर-टू-डोर कलेक्शन, नालियों की नियमित सफाई, कचरा निस्तारण एवं कूड़ाघरों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने पर भी बल दिया गया।
पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लीकेज सुधार, पाइपलाइन मरम्मत, ओवरहेड टैंकों की सफाई और ट्यूबवेलों की कार्यशीलता की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। जलनिकासी व्यवस्था पर मंत्री ने कहा कि सभी नालों की पूरी सफाई, पंपिंग स्टेशनों की मरम्मत, जाम लाइनों की पहचान और जलभराव वाले इलाकों में स्थायी समाधान की दिशा में कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलभराव की समस्या किसी भी स्थिति में न उत्पन्न हो और यदि कहीं शिकायत आए तो तुरंत मौके पर पहुंचकर उसका समाधान कराया जाए।
जनहित से जुड़े कार्यों पर बोलते हुए विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है। सभी अधिकारी फील्ड में सक्रिय रहकर शहरी सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।