हसनपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर को रामपुर जाने से हसनपुर पुलिस प्रशासन ने रोका और सैंकड़ों समर्थकों सहित हसनपुर पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ गिरफ्तार किया और हसनपुर थाने में 4 घंटे तक हिरासत में रखा ।
देश में जब से भाजपा की सरकार बनी है लोकतंत्र की आवाजों को दबाने का काम किया जा रहा है
Full View
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर साहब ने प्रशासन से कड़ा एतराज जताया और कहां यह लोकतंत्र है लेकिन जब से सूबे में और देश में भाजपा की सरकार बनी है लोकतंत्र की आवाजों को दबाने का काम किया जा रहा हम समाजवादी लोग हैं इससे डरने वाले नहीं है ।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने हमेशा संघर्ष किया है
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वह सांसद आजम खान साहब को अनेक मुकदमों में झूठा फंसा कर यह तानाशाही सरकार परेशान करने का काम कर रही है मौलाना जौहर यूनिवर्सिटी को बेवजह बदनाम करके उसको खत्म करना चाहती है हम सरकार से कहना चाहते हैं अपना तानाशाही रवैया छोड़ दें अगर बदले की भावना से काम करते रहे तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने हमेशा संघर्ष किया है और एक-एक कार्यकर्ता आगे भी संघर्ष करता रहेगा अगर इस भाजपा सरकार ने जुल्म जातियां जल्द नहीं रोकी तो समाजवादी पार्टी और बड़ा आंदोलन करेगी इस मौके पर सैकड़ों समर्थक कमाल अख्तर के साथ मौजूद रहे ।