मुख्यमंत्री ने किया ऐलान - सूबे में 19 नए जिलो का हुआ गठन

चुनावी साल को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिले बनाने के साथ-साथ 3 संभाग भी बनाने का फैसला लिया है।

Update: 2023-03-18 06:08 GMT

जयपुर। चुनावी साल को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिले बनाने के साथ-साथ 3 संभाग भी बनाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने बजट सत्र के दौरान यह घोषणा की।

गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू होने वाली है। इसी को देखते हुए राजस्थान में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा सत्र के दौरान बजट चर्चा पर जवाब देते हुए बताया कि राजस्थान में 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नवगठित जिलों और संभागों की जरूरत के लिए लगभग 2000 करोड रुपए के बजट की भी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद राजस्थान में 50 जिले होंगे तथा 7 से बढ़कर 10 नए संभाल भी हो जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान बड़ा प्रदेश है, कई जनपद ऐसे थे, जहां से जिला मुख्यालय से गांव की दूरी लगभग 100 किलोमीटर तक थी, इससे आम जनता को जिला मुख्यालय तक आने पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राजस्थान चुनाव को देखते हुए यह बड़ा कदम बताया जा रहा है क्योंकि राजस्थान में इन जिलों को बनाने की मांग काफी समय से चल रही थी।

प्रशासनिक व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए बांसवाड़ा, सीकर और पाली नए संभाग होंगे तथा नए जनपदों में अनूपगढ़ , बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू , गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल, नीम का थाना, फालैदी, सलूम्बर , सांचोर और शाहपुरा शामिल है  सूबे 

Tags:    

Similar News