केंद्र के फैसले पर तमिलनाडु ने तरैरी आंखें- बोले मंत्री 5वीं 8वीं के..
केंद्र सरकार की ओर से खत्म की गई नो डिटेंशन पॉलिसी बच्चों के लिए बाधा बन जाएगी।;
चेन्नई। केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंकते हुए तमिलनाडु ने फैसले पर आंखें तरैरते हुए कहा है कि पांचवी और आठवीं क्लास के बच्चों को आगे प्रमोट नहीं करने का फैसला हमारे राज्य में लागू नहीं होगा।
मंगलवार को तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोयामोजी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कक्षा 5 और कक्षा 8 के बच्चों को आगे की क्लास में प्रमोट नहीं करने का जो फैसला लिया गया है वह हमारे राज्य में लागू नहीं होगा।
उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से खत्म की गई नो डिटेंशन पॉलिसी बच्चों के लिए बाधा बन जाएगी। गरीब घरों के बच्चों को और ज्यादा दिक्कतों का सामना इस पॉलिसी की वजह से झेलना पड़ेगा, इसलिए तमिलनाडु में ऑटोमेटिक प्रमोशन वाला मॉडल ही जारी रहेगा।
उन्होंने कहा है कि जहां तक तमिलनाडु में नई राष्ट्रीय शिक्षा को लागू करने का सवाल है तो हमारी सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को भी राज्य के भीतर लागू नहीं किया है, क्योंकि हम अपने तमिलनाडु के लिए एक स्पेशल राज्य शिक्षा नीति लाने का प्लान कर रहे हैं।