रामनगरी अयोध्या में PM का रोड शो- 50000 की भीड़ इकट्ठा करने की तैयारी

जिसमें सिंधी, पंजाबी, किसान, महिला और खिलाड़ी पारंपरिक वेशभूषा में मौजूद रहकर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

Update: 2024-05-04 04:39 GMT

अयोध्या। भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री एक बार फिर से रामनगरी में पहुंच रहे हैं। आगामी 5 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले रोड शो को लेकर सभी तैयारियां तकरीबन पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने के लिए तकरीबन 50000 लोगों की भीड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 5 मई को अयोध्या पहुंचकर शाम 4:00 बजे से अपना रोड शो शुरू करेंगे। रामनगरी अयोध्या के सुग्रीव किला से आरंभ होने वाला प्रधानमंत्री का यह रोड शो तकरीबन 2 किलोमीटर लंबा होगा। प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए अयोध्या को 40 ब्लॉक में बांटा गया है। जिसमें सिंधी, पंजाबी, किसान, महिला और खिलाड़ी पारंपरिक वेशभूषा में मौजूद रहकर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

इस दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे और रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा भी की जाएगी। वरिष्ठ भाजपा नेता बांके बिहारी मणि त्रिपाठी के मुताबिक प्रधानमंत्री के इस रोड शो से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को लाभ पहुंचेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने कहा है कि प्रधानमंत्री के रोड शो रूट पर अभूतपूर्व सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल एवं पीएसी की तैनाती भी पीएम के रोड शो के दौरान की जाएगी। सीनियर राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में तैनात फोर्स करते हुए सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए जाएंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर एसपीजी ने पहले ही अयोध्या पहुंचकर व्यवस्था को संभाल लिया है।

Tags:    

Similar News