अब चलेगा बस अड्डों के नाम बदलने का दौर- इन बस स्टैंड के बदले जाएंगे नाम
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अब राज्य के बस अड्डों के नाम बदलने का दौर स्टार्ट किया जा रहा है।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अब राज्य के बस अड्डों के नाम बदलने का दौर स्टार्ट किया जा रहा है। शुरुआत में राजधानी के 4 बस अड्डों के नाम बदलने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य के विभिन्न बस अड्डों के नाम बदलने का दौर शुरू किए जाने का फैसला लिया गया है। शुरुआत में राजधानी लखनऊ के 4 बस अड्डों के नाम बदले जाएंगे। चारबाग बस अड्डे का नाम पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और केसर बाग बस स्टैंड बेगम हजरत महल पार्क कहलाएग।ा आलमबाग बस अड्डे को अब वीरांगना ऊदा देवी बस स्टैंड के नाम से जाना और पहचाना जाएगा। अवध बस अड्डे का नाम ठाकुर रोशन सिंह के नाम पर रखा जा रहा है। लखनऊ की तर्ज पर अन्य बस अड्डों के नाम भी बदले जाएंगे। जिनमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों को तरजीह देते हुए इनके नाम पर बस स्टैंड के नाम रखे जाएंगे। बस अडडों के नामकरण करने का अंतिम निर्णय शासन की ओर से जल्द ही लिया जाएगा। प्रमुख सचिव परिवहन ने बस अड्डों के नाम बदलने को लेकर एक चिट्ठी भी लिखी है।