सामान्य कृषकों के लिए 24.52 करोड़ से अधिक धनराशि स्वीकृत

Update: 2019-07-12 14:16 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग की पठारी क्षेत्रों में संचालित गहरी बोरिंग योजना के तहत सामान्य कृषकों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 2452.84 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही किसानों की स्थानीय आवश्यकता एवं उपयोगितानुसार प्रत्येक बोरिंग के साथ कम से कम 25 पेड़ लगाये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि यह धनराशि जिला सेक्टर की योजनाओं के अधीन गहरे नलकूप की योजना के तहत अनुमन्य अनुदान देने पर व्यय की जायेगी।

Similar News