राज्यमंत्री ने निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा- की प्रशंसा

राज्यमंत्री रजनी तिवारी द्वारा राजकीय महाविद्यालय में गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की गई जिसमें गुणवत्ता ठीक मिली

Update: 2022-06-21 14:00 GMT

शामली। उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री रजनी तिवारी द्वारा जनपद में अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रु.890.17 लाख की लागत से बना रहे निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय थाना भवन जनपद शामली स्थलीय एवं भौतिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय राज्यमंत्री रजनी तिवारी को कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद जूनियर इंजीनियर द्वारा अवगत कराया गया कि राजकीय महा विद्यालय का निर्माण 29 दिसंबर 2020 में प्रारंभ हुआ था जिसको 28 जून 2022 तक पूरा करना था, बजट के अभाव के कारण अभी तक निर्माण कार्य 75ः पूर्ण हुआ है। निरीक्षण के समय संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि कुल लागत रुपए 890.17 लाख के सापेक्ष अभी तक रुपए 265.00 लाख धनराशि प्राप्त हुई है। निरीक्षण के समय राज्यमंत्री रजनी तिवारी द्वारा राजकीय महाविद्यालय में गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की गई जिसमें गुणवत्ता ठीक मिली।

निरीक्षण के समय राज्यमंत्री रजनी तिवारी द्वारा कहा गया कि जल्द ही अवशेष धनराशि आवंटित करा दी जाएगी जिससे कि जल्द से जल्द महाविद्यालय का कार्य पूर्ण हो सके और उसको संचालन में लाया जा सकें। निरीक्षण के समय मंत्री को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बजट के अभाव में रुके अन्य निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी दी गई जिसके लिए राज्यमंत्री रजनी तिवारी द्वारा बजट आवंटन के लिए कहा गया। निरीक्षण के अगले क्रम में युवा कल्याण विभाग जनपद शामली द्वारा संचालित ग्रामीण इंडोर स्टेडियम पंजोखरा जसाला के परिसर में ग्रामीण युवाओं द्वारा योग दिवस कार्यक्रम में राज्यमंत्री रजनी तिवारी द्वारा प्रतिभाग कर योग कर रहे बच्चों को योग की महत्ता बताते हुए नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया।

निरीक्षण के क्रम में राज्यमंत्री रजनी तिवारी द्वारा जसाला ग्राम में शिव मंदिर का भ्रमण किया।मंदिर में शिव मंदिर व हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर एमएलसी से मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। एमएलसी द्वारा बताया गया कि 1833 मंदिर की स्थापना हुई थी। निरीक्षण के समय राज्यमंत्री रजनी तिवारी द्वारा मंदिर में भ्रमण किया और मंदिर में तुलसा मंदिर,देवी मंदिर अन्य स्थापित मंदिर की व्यवस्था देखी और प्रशंसा की गई।

निरीक्षण के समय एमएलसी वीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी,एसडीएम शामली बृजेश कुमार सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News