कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर बरसी मायावती- बोली...

सरकार को यह बात देखनी चाहिए कि आखिर राज्य में कानून व्यवस्था क्यों बिगड़ रही है?;

Update: 2025-04-09 12:22 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य में छोटी-छोटी बातों पर हो रही हत्याएं प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का नतीजा है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला है।

सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राजनीति करने वाली उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने फतेहपुर में मामूली विवाद के बाद एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की वारदात का उदाहरण देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में आज छोटी-छोटी बातों पर हो रही हत्याएं प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का ही नतीजा है।

एक्स पर लिखी पोस्ट में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि सरकार को यह बात देखनी चाहिए कि आखिर राज्य में कानून व्यवस्था क्यों बिगड़ रही है?

बसपा सुप्रीमो ने मृतको के परिजनों को समय रहते न्याय दिलाने की डिमांड करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार को चेताया है कि कानून व्यवस्था की अनदेखी आगे चलकर बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है।

उन्होंने कहा है कि फतेहपुर में हुई ट्रिपल मर्डर की वारदात ने न केवल वहां रहने वाले लोगों को बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को ही झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष लगातार सरकार से जवाब मांग रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक केवल औपचारिक बयान बाजी ही सामने आई है।Full View

Tags:    

Similar News