शराब कांड : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी

उसकी बिक्री को रोकने में विफलता के मामले में स्थानीय प्रशासन और सरकार की लापरवाही को दर्शाती है

Update: 2024-03-22 15:39 GMT

चंडीगढ़। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संगरूर के गुर्जन गाँव में जहरीली शराब से पाँच लोगों की मौत की घटना का संज्ञान लेते हुये पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है। आयोग के शुक्रवार को यहाँ जारी बयान के अनुसार घटना विषैली शराब बनाने और उसकी बिक्री को रोकने में विफलता के मामले में स्थानीय प्रशासन और सरकार की लापरवाही को दर्शाती है।

आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें एफआईआर, पीड़ितों के उपचार, पीड़ित परिवारों को दिये गये मुआवजे के बारे में बताना होगा।

वार्ता

Similar News