कानून व्यवस्था होगी मजबूत- अपराधों पर लगेगी लगाम- यहां भी बनेंगे थाने

अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से उठाए गए नए ठोस कदम के अंतर्गत सूबे में नए थाने खोलने को मंजूरी दी गई है।

Update: 2022-12-11 07:10 GMT

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से उठाए गए नए ठोस कदम के अंतर्गत सूबे में नए थाने खोलने को मंजूरी दी गई है।

उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग ने पुलिस कमिश्नरेट आगरा एवं कानपुर नगर समेत समूचे उत्तर प्रदेश में अब 10 नए थाने खोलने को अपनी मंजूरी प्रदान की है। मंजूरी के अंतर्गत पुलिस कमिश्नरेट आगरा में तीन और कानपुर नगर में अब एक और नया थाना बनाया जाएगा। पुलिस कमिश्नरेट आगरा में बमरौली कटारा और ट्रांस यमुना के अलावा किरावली में नए थाने स्थापित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के गृह विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अंतर्गत पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में अब अरौल मैं नया थाना बनाया जाएगा। लखीमपुर खीरी में पुलिस चौकी शारदा नगर एवं खमरिया को नए थाने का रूप दिया जाएगा। गाजीपुर में रामपुर मांझा, महाराजगंज में भिदौली, श्रावस्ती में हरदत्त नगर और पीलीभीत के करेली में मैं थाने बनाए जाएंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पहले से नवसृजित थानों में 35-35 एवं पुलिस चौकियों में 17-17 नए पदों को भी मंजूरी प्रदान की गई है।

Tags:    

Similar News