विधानसभा चुनाव के लिए कमल ने जारी की 70 उम्मीदवारों की पहली सूची

कमल हसन ने बुधवार को तमलनाडु में चुनावों के लिए 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी

Update: 2021-03-11 05:41 GMT

चेन्नई।अभिनेता से नेता बने एवं मक्कल नीधि माईम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हसन ने बुधवार को तमलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।

एमएनएम राज्य की 234 सीटों में से 154 सीटो पर चुनाव लड़ रही है तथा 40-40 सीटें अपनी सहयोगी पार्टियों अभिनेता से नेता बने आर. सरथ कुमार के नेतृत्ववाली अखिल भारतीय समथुवा मक्कल काची तथा श्री परिवेंधर के नेतृत्ववाली इंधिया जननायगा काची के लिए छोड़ी है।

कमल हसन ने उम्मीदवारों की घोषणा की कि उनकी पार्टी की स्टार उम्मीदवारों में नव नियुक्त पार्टी उपाध्यक्ष वी. पोनराज, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के पूर्व सलाहकार एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी संतोष बाबू, फिल्म गीतकार स्नेहन और 25 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता पदमप्रिया क्रमशः अन्ना नगर, विलिवाक्कम, विरूगंबक्कम और मदुरावल से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने सात मुस्लिम उम्मीदवारों को भी चुनाव मैदान में उतारा है।खोजी न्यूज़ 

Tags:    

Similar News