गृहमंत्री का अहमदाबाद दौरा-पुलिस ने करवाए खिड़की दरवाजे बंद

सामान्य रूप से जारी किए गए पत्र का हवाला देते हुए लगभग 3 घंटे तक लोगों को अपने मकानों के खिड़की व दरवाजे बंद रखने पड़े;

Update: 2021-07-11 11:48 GMT

गांधीनगर। सामुदायिक हाल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के चलते पुलिस ने सामुदायिक हाल के सामने स्थित मकानों के दरवाजे व खिड़कियां बंद करा दिए। सामान्य रूप से जारी किए गए पत्र का हवाला देते हुए लगभग 3 घंटे तक लोगों को अपने मकानों के खिड़की व दरवाजे बंद रखने पड़े।

दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को अहमदाबाद के वेजलपुर इलाके में स्थित एक सामुदायिक हाल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुलिस निरीक्षक एलडी ओडेªडा नं न्यू स्वामीनारायण स्वाति सोसाइटी और वेजलपुर सामुदायिक हाल के आसपास के अन्य लोगों से अपने मकानों की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने का अनुरोध किया था। ओड्रेडा ने पत्र के हवाले से इस इलाके में रहने वाले लोगों से कहा जैसा कि आपको पता है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वेजलपुर सामुदायिक हाल का उद्घाटन करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। क्योंकि गणमान्य व्यक्ति को जेड प्लस सुरक्षा के साथ सुरक्षित किया जाता है। इसलिए हमारा अनुरोध है कि सभी नागरिक रविवार को प्रातः 10.00 बजे से लेकर दोपहर के 1.00 बजे तक हाल के सामने की अपनी खिड़कियां और मकान के दरवाजे बंद कर दें। पुलिस निरीक्षक ओड्रेडा ने बताया है कि यह एक सिर्फ अनुरोध था यह कोई आदेश नहीं है। हमने निगरानी को आसान बनाने के लिए नागरिक सबको से अनुरोध किया था। अगर हाल के सामने खिड़कियां और दरवाजे बंद हैं तो हमारे पास सुरक्षा के लिए निगरानी के क्षेत्र भी कम होंगे। केवल यही उद्देश्य था और कुछ नहीं। यह पूछे जाने पर कि क्या इस पत्र के संबंध में उन्हें उच्चाधिकारियों से कोई निर्देश मिले हैं। उन्होंने कहा है कि मुझे ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है। यह अनुरोध विशेष रूप से मेरी तरफ से था। गृह मंत्री के दौरे के चलते रविवार को 10.00 बजे से लेकर दोपहर 1.00 बजे तक इलाके के लोगों को अपने मकानों के खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने पड़े।

Tags:    

Similar News