राज्यपाल ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा- हुआ स्वीकार

राज्यपाल ने राज्यसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया, जिसे सदन के सभापति ने स्वीकार कर लिया।

Update: 2021-07-07 08:42 GMT

नई दिल्ली । कर्नाटक के नव नियुक्त राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया, जिसे सदन के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने स्वीकार कर लिया।

उप राष्ट्रपति सचिवालय ने यहां जारी एक संदेश में कहा कि गहलोत ने उप राष्ट्रपति निवास में नायडू से भेंट की और उन्हें राज्यसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंपा । नायडू ने गहलोत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

गहलोत राज्यसभा में सदन के नेता थे और केंद्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे थे।

वार्ता

Tags:    

Similar News