मायावती की हुंकार- UP में 5 वीं बार बनेगी BSP की सरकार-किया यह वादा...

वर्ष 2027 में एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

Update: 2025-10-09 06:13 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राजधानी में आयोजित महा रैली में अपने भतीजे आकाश आनंद की तारीफ करते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि बसपा का जनाधार बढ़ाने के लिए आकाश लगातार मेरे दिशा निर्देशन में प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा है कि वर्ष 2027 में एक बार फिर से यूपी में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और वह कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में काशीराम स्थल पर आयोजित की गई महा रैली को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि पार्टी की इस रैली में अन्य दलों की तरह लोग पैसे देकर नहीं बुलाए गए हैं, बल्कि अपने खून पसीने की कमाई खर्च करके रैली में लोग शामिल हुए हैं।

उन्होंने कहा है कि आज राजधानी में आयोजित बसपा की इस रैली में अभी तक यहां पर हुई सभी रेलियों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जिसे देखकर लग रहा है कि वर्ष 2027 में एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

बसपा मुखिया ने वादा किया है कि इस मर्तबा परदेस के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।

मायावती ने कहा है कि जातिवादी दल संविधान को बदलने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन हम ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे। भले ही इसके लिए हमें कितना भी संघर्ष क्यों नहीं करना पड़े?

उन्होंने कहा है कि बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान को सुरक्षित रख सकती है, उन्होंने रैली में आए लोगों से वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि इसके लिए बसपा समर्थकों को बूथ स्तर पर छोटी-छोटी सभाये कर बसपा के यूपी में चार बार रहे शासन काल की उपलब्धियां को बताना होगा।

Tags:    

Similar News