खेती किसानी में निहित है देश का विकास :मौर्या
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने रविवार को कहा कि देश का विकास कृषि में निहित है;
देवरिया। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने रविवार को कहा कि देश का विकास कृषि में निहित है। किसान कृषि मेले का लाभ उठाकर क्रांति करें और देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाए।
देवरिया से बीस किलोमीटर दूर पथरदेवा के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय एग्रो-क्लाइमेटिक मेला/प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर उन्होने कहा कि कृषि मेला में किसानों को नई-नई योजना और तकनीकी के विषय में जानकारी मिलती है। इस अवसर पर देवरिया जिले के विकास से जुड़ी कुल 207 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं के तहत जिले में में लगभग 180 करोड रुपए की लागत से 306.97 किलोमीटर सड़क का निर्माण/चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण होगा एवं तीन लघु सेतु जनता को उपयोग के लिये उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनपद देवरिया में बड़ी संख्या में विकास योजनाओं को शुरू करने एवं पूर्ण करने पर उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। सांसद देवरिया सदर डा रमापति राम त्रिपाठी ने सड़क को गड्ढा मुक्त करने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
वार्ता