सरकार को लेकर गहमागहमी जारी- कांग्रेस ने गवर्नर से मांगा टाइम

जननायक जनता पार्टी ने भी राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर सैनी सरकार के फ्लोर टेस्ट की डिमांड उठाई है।

Update: 2024-05-09 12:31 GMT

चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी द्वारा हरियाणा सरकार से समर्थन वापस लिए जाने के बाद बीते दिनों तीन निर्दलीय विधायक को द्वारा भी अपना समर्थन वापस लेने के उपरांत अल्पमत में आई हरियाणा की बीजेपी सरकार को लेकर चल रही गहमागहमी निरंतर जारी है। तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा राज्य की सैनी सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस पार्टी ने गवर्नर से मिलने का समय मांगा है।

बृहस्पतिवार को हरियाणा कांग्रेस की ओर से गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से मिलने के लिए वक्त देने की डिमांड उठाई गई है। कांग्रेस का कहना है कि राज्य में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई वाली राज्य सरकार सदन के भीतर अपना बहुमत हो चुकी है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि उन्होंने 10 मई को राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। गवर्नर से मिलने के लिए हमारे विधायकों का डेलिगेशन राजभवन जाएगा। इस दौरान दुष्यंत चौटाला भी अपने विधायक लेकर राज भवन में पहुंच जाए।

उन्होंने कहा है कि मौजूदा सरकार अल्पमत में आ गई है और नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री नायब सैनी को इस्तीफा दे देना चाहिए और केंद्र को राष्ट्रपति शासन लागू कर राज्य में जल्द चुनाव कराने चाहिए। उधर भारतीय जनता पार्टी की कभी सहयोगी पार्टी रही जननायक जनता पार्टी ने भी राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर सैनी सरकार के फ्लोर टेस्ट की डिमांड उठाई है।

Tags:    

Similar News