CM योगी का बहनों को रक्षाबंधन गिफ्ट- रोडवेज बसों में सफर मुफ्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बहनों को दिए गए गिफ्ट में रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का ऐलान किया गया है;

Update: 2024-08-10 11:27 GMT

लखनऊ। महिलाओं के मुख्य त्योहार एवं भाई बहन के अटूट बंधन के पर्व रक्षा बंधन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बहनों को दिए गए गिफ्ट में रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का ऐलान किया गया है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भाई बहन के अटूट प्यार और दुलार के पर्व रक्षा बंधन के मौके पर बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का गिफ्ट दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बहनों को दिए गए गिफ्ट की बाबत जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि 18 अगस्त की रात बारह बजे से लेकर 19 अगस्त की रात बारह बजे तक उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में सफर करने वाली महिलाओं से विभाग द्वारा किराया नहीं लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस बाबत रोडवेज के अधिकारियों को कहा गया है कि वह रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर की व्यवस्था करें। इस दौरान गाड़ियों के आतिरिक्त चक्कर लगवाकर महिलाओं को उनके भाई तक पहुंचने में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Tags:    

Similar News