बोले CM- क्या कमलनाथ ने फसल बीमा योजना में कभी किसानों को दिया है पैसा

क्या कमलनाथ ने वचन पत्र में दिए वचन के अनुसार एक बार भी किसानों को फसल बीमा योजना के तहत राशि उपलब्ध कराई।

Update: 2023-01-31 11:42 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का वचन पत्र झूठ का पुलिंदा है और क्या कमलनाथ ने वचन पत्र में दिए वचन के अनुसार एक बार भी किसानों को फसल बीमा योजना के तहत राशि उपलब्ध कराई। 

चौहान ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस का वचन पत्र झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस ने अपना कोई वचन पूरा नहीं किया और अब एक बार फिर कमलनाथ लोगों को ठगने निकले हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने अब तक उनके एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया और उसके बाद भी उन्हें (चौहान को) झूठा कह रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ ने वचन पत्र में कहा था कि ग्राम सभा की अनुशंसा पर फसल बीमा योजना का लाभ किसान को दिया जाएगा। इसके साथ ही चौहान ने कहा कि कमलनाथ के कार्यकाल के दौरान इतनी बार बाढ़, पाले, अतिवृष्टि के कारण फसलों का नुकसान हुआ, लेकिन क्या उन्होंने एक बार भी ग्राम सभा की अनुशंसा ली। क्या उन्होंने इस योजना के तहत एक बार भी किसानों को पैसा दिया। उन्होंने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि उस समय इस योजना में ऐसे आधार बना दिए गए कि किसान को पैसे ही ना मिलें। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने दो साल में किसानों को 17 हजार करोड़ रुपए दिए हैं।

Tags:    

Similar News