JEE/ NEET परीक्षा कराना जलियांवाला बाग जैसा : सुब्रमण्यम स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी ने JEE और NEET परीक्षा को लेकर एक बार फिर अपनी नाराजगी दिखाई है ।

Update: 2020-09-04 12:47 GMT

नई दिल्ली बीजेपी के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी लगातार अपनी ही पार्टी पर हमलावर हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने JEE और NEET परीक्षा को लेकर एक बार फिर अपनी नाराजगी दिखाई है और देश की अन्य समस्याओं को लेकर भी चिंता जाहिर की है। सभी मुद्दों को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने देश की सभी समस्याओं को जोड़ते हुए बड़ी बात कह दी है।

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में लिखा है कि जेईई / एनईईटी परीक्षा, अधिक गति से दौड़ते कोविड -19 संक्रमण, लकवाग्रस्त लॉकडाउन के असर के अलावा एक ढही हुई अर्थव्यवस्था, खेलते हुए मानसून, भारतीय क्षेत्र में चीनी ड्रैगन की गोलीबारी और बॉलीवुड में चोरों और हत्यारों के बीच माहौल जलियांवाला बाग़ के जैसा हैं जहां मासूमों को गोलियों से शूट कर दिया जाता था।

आपको बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी पिछले समय से नीट और जेईई परीक्षाओं को कराने के विरुद्ध हैं और इसको लेकर अपना विरोध जताने के लिए ट्वीट करते रहते हैं। हाल ही उन्होंने अपने एक ट्वीट में जेईई और नीट एग्जाम देने वाले छात्रों की तुलना महाभारत की द्रौपदी से की थी और खुद को विदुर के व्यक्तित्व जैसा बताया था जो इस स्थिति में विरोध करने के अलावा कुछ नहीं कर पाए थे।

Tags:    

Similar News