प्राथमिक विद्यालयों में रखा जाये स्वच्छता का विशेष ध्यान - रीता बहुगुणा

प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया तथा विद्यालयों के बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया

Update: 2017-09-19 03:57 GMT

लखनऊ ।  प्रदेश की महिला एवं परिवार कल्याण, मातृ-शिशु कल्याण तथा पर्यटन मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा ने  प्रदेश में चल रहे ''स्वच्छता ही सेवा'' कार्यक्रम के तहत लखनऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय कनौसी भोला खेड़ा तथा प्राथमिक विद्यालय पूरननगर, आलमबाग में आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालयों का स्वच्छ होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह एक नवीन सोच है जिसे देश के प्रधानमंत्री ने महसूस किया। प्राथमिक विद्यालयों के स्वच्छ रहने से बच्चों में स्वतः स्वच्छ रहने की आदतों का विकास होगा। उन्होंने कहा प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता रखने पर बल देना देश के प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच है।  इस अवसर पर प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया तथा विद्यालयों के बच्चों द्वारा स्वच्छता का संदेश देने वाले कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि डा0 शशिकान्त तिवारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।

Similar News